इंदौर 19 मार्च बाणगंगा क्षेत्र में होलिका दहन के कार्यक्रम में नाचते झूमते हुए एक युवक ने स्टंट दिखाते हुए खुद को सीने में चाकू मारे। चाकू गहराई तक घुस गया इससे खून का फव्वारा फूट पड़ा । तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया अधिक मात्रा में खून बह जाने के कारण रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
यह भी पढ़ें
बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी के मुताबिक घटना गुरुवार देर रात 2:50 बजे कुशवाहा नगर की है। यहां गोपाल पिता नारायण सोलंकी 40 साल अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ होलिका दहन के प्रोग्राम में डीजे पर डांस कर रहा था। गाने पर नाचते हुए उसके हाथ में एक चाकू लेकर खुद को सीने में मारने का एक्शन किया। चाकू भोपाल के सीने में गहराई तक चला गया था इस वजह से उसके सीने से खून बहने लगा। आस-पास मौजूद दोस्तों रिश्तेदारों से अरविंदो अस्पताल लेकर पहुंचे जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक गोपाल की पहली पत्नी और बेटा वह माता-पिता साथ रहते हैं उसने एक अन्य महिला को भी अपने साथ रखा है। उसके साथ वहां डांस कर रहा था सभी दोस्तों ने साथ में शराब पी थी। रात को नाचने के पहले वहां चाकू लेकर आ गया था उसे हाथ में लेकर उसके फिल्मी गाने पर एक्शन किया और खुद को घायल कर लिया। बाणगंगा पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।