इंदौर 19 मार्च द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
टीआई सतीश द्विवेदी के मुताबिक रितिका बसारी निवासी द्वारकापुरी की शिकायत पर जितेंद्र सोनी विनायक सोनी खुशीलाल शोभा सोनी और एक अन्य महिला के खिलाफ घर में घुसकर हमला करने और धमकाने की धाराओं में केस दर्ज करवाया है। वहीं दूसरे पक्ष से जितेंद्र सोने की शिकायत पर रितिका जय और हरीश एवं अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें
रितिका ने बताया कि उन्होंने जितेंद्र से मकान लिया था जिसका पूरा पेमेंट देने के बाद भी वह मकान की रजिस्ट्री नहीं कर रहा। गुरुवार शाम को जितेंद्र के यहां से शोभा और अन्य महिला पहुंची थी। उन्होंने रजिस्ट्री नहीं करने की बात पर धमकाया वहीं इस दौरान जितेंद्र सोनी वहां चाकू लेकर पहुंचा और अपने साथियों के साथ हमला कर दिया।
वही जितेंद्र सोनी ने बताया कि रितिका बसारी के परिवार के लोगों ने भी उन पर हमला किया। पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की है।