पुराने विवाद में लेडी गैंग ने दो युवतियों पर किया ब्लेड से हमला छत्तीसगढ़ By Nayan Datt On Mar 19, 2022 रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लेडी गैंग ने दो युवतियों पर किया ब्लेड से हमला कर दिया। हिस्ट्रीशीटर मुस्कान रात्रे ने पुराने विवाद में दो युवतियों को ब्लेड मारकर घायल कर दिया। हमले में अंजली राणे और उसकी रिश्तेदार को गाल और सीने में चोटे आई है। आरोपी मुस्कान रात्रे, मीरा रात्रे, रोशनी रात्रे और सुनीता रक्सेल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मौदहापारा पुलिस आरोपी महिलाओं की पतासाजी में जुटी है Share