पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारे पर अमित शाह की टिप्पणी की खारिज देश By Nayan Datt On Mar 19, 2022 इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने भारत के विभाजन और करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के स्थान को पाकिस्तान के हिस्से में देने पर भारत के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा उठाए गए सवाल को शुक्रवार को खारिज करते हुए इसे ‘‘अवांछित और अनावश्यक’ टिप्पणी करार दिया। यह भी पढ़ें राजनीतिक और धार्मिक उद्देश्यों के लिए तिरंगे के उपयोग पर रोक… Jul 12, 2025 केरल सरकार पर अमित शाह का जमकर निशाना, घोटालों की लिस्ट से… Jul 12, 2025 पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘ पाकिस्तान भारतीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा हाल में की गई उस अवांछित और अनावश्यक टिप्पणी को खारिज करता है जिसमें (भारत के) विभाजन और करतारपुर साहिब के पाकिस्तान में होने पर सवाल उठाया गया था।’’ बयान में कहा गया, ‘‘यह बेहद अफसोसनाक है कि इतिहास को विरूपित करना भाजपा सरकार और उसके वैचारिक प्रमुख आएसएस की पहचान बन गया है।’’ Share