‘गॉडफादर’ में बहुत खास होगा सलमान खान का एंट्री सीन मनोरंजन By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 सलमान खान साउथ के सुपरस्टार एक्टर चिरंजीवी की फिल्म Godfather में अपने एंट्री सीन के जरिए सभी का दिल जीतने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक मेकर्स कुछ खास करना चाहते थे क्योंकि फिल्म में 2 बड़े सुपरस्टार्स नजर आएंगे और फैंस की इस फिल्म से उम्मीदें बहुत ज्यादा होंगी। यूं तो हर फिल्म में दबंग खान का एंट्री सीन काफी पावरफुल रखा जाता है लेकिन इस बार ‘गॉडफादर’ में उनके एंट्री सीन को लेकर मेकर्स एक लेवल और ऊपर जाने वाले हैं। यह भी पढ़ें न ऋतिक की वॉर 2, न सनी देओल की लाहौर 1947, बिना बड़े स्टार… Apr 25, 2025 पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ‘अबीर गुलाल’ भारत में नहीं होगी… Apr 24, 2025 दबंग खान की एंट्री काफी इंट्रेस्टिंग होगी। उनके ओपनिंग सीन में साउथ की उन सभी फिल्मों के एक्शन सीन्स को एक के बाद एक पेश किया जाएगा जिनके हिंदी रीमेक में सलमान खान ने काम किया है। तो इस तरह फैंस गॉडफादर में पोखरी जैसी कई फिल्मों के आइकॉनिक एंट्री सीन एक बार फिर से अलग अंदाज में देखने की उम्मीद कर सकते हैं। Share