अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंदः इंदौर-अहमदाबाद हाइवे पर गैस की अवैध रिफिलिंग, गैस टैंकर सहित बड़ी मात्रा में खाली टंकी जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
धार। जिले के मंगोद के समीप इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर गैस की अवैध रिफिलिंग का मामला सामने आया है। रात के अंधेरे में मोबाइल की रोशनी में जुगाड़ का पाइप टैंकर में लगाकर गैस रिफिलिंग की जा रही थी। अमझेरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस अवैध कारोबार को पकड़ा है। ये लोग प्रतिदिन जगह बदल रहे थे इसकी भनक पुलिस को मिल गई थी। रात को हुई कार्रवाई के बाद पूरे जिले में अवैध धंधे करने वालो में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि बीते दिनों धुलेट में नकली डीजल के टैंकर में आगजनी की घटना हो गई थी। इस अग्निकांड के बाद भी अवैध काम धंधा बंद नहीं हो रहा है। जानकारी के अनुसार हाइवे स्थित हातोद के केलादेवी ढाबे के समीप गैस टैंकर से पिक-अप लगाकर गैस रिफिलिंग की जा रही थी।अमझेरा पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही टीआई कमल सिंह पवार टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां पर अवैध रिफिलिंग की जा रही थी।
पिकअप वाहन के अंदर 30 खाली टंकी भरी थी। एक दो टंकी भर चुकी थी। टैंकर चालक अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया, जिसे राजगढ़ में घेराबंदी कर पकड़ लिया। पिक-अप चालक समेत एक अन्य युवक मौके से पकड़ा गया। दोनों वाहन को जब्त कर अमझेरा पुलिस थाने ले जया गया। टैंकर चालक पप्पू घीसालाल निवासी ब्यावरा राजगढ़ बताया गया है। पिकअप चालक उत्तम जगदीश शर्मा निवासी धार बताया गया है।