Tunisha Sharma Death: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत से हर कोई आहत है। अचानक हुई उनकी मौत ने सेट पर एक्टर्स की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है। उनकी मौत पर फैंस से लेकर सिलेब्रिटीज तक ने दुख व्यक्त किया है। यहां तक ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने एसआईटी जांच की मांग भी की है। इन सबके बीच बिग बॉस 16 के एक्स कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता ने भी तुनिषा शर्मा की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उन दिनों को याद किया जब वह भी डिप्रेशन में थे।
तुनिषा शर्मा के को-स्टार शीजान खान से रिलेशन और ब्रेकअप की बात सामने आने के बाद तरह-तरह की बातें हो रही हैं। मीडिया में ऐसी बात सामने आई है कि तुनिषा डिप्रेशन में थीं और इसलिए उन्होंने सुसाइड जैसा कदम उठाया। तुनिषा शर्मा के डिप्रेशन और उनकी मौत पर अंकित गुप्ता ने बताया कि कभी वह भी डिप्रेशन का शिकार हुए थे। उन्होंने कहा, ‘यह बहुत ही चौंकाने वाला है, किसी ने जो सिर्फ 20 साल का था, उसने आत्महत्या कर ली है। मैं भी डिप्रेशन के दौर से गुजरा हूं। मैं इसे अच्छी तरह से समझ सकता हूं।’
अंकित गुप्ता ने आगे कहा, ‘एक पल होता है। वो पल पार हो जाए या उस पल में आप किसी से बात करो वो आपको समझ पाए, तो वो एक पल निकल जाए, फिर आप जिंदगी का इतना बड़ा (कठोर) फैसला नहीं लोगे। यह बहुत दुख की बात है। जिंदगी में चाहे कुछ भी हो, आपका जीवन और माता-पिता आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए और किसी चीज के लिए आप अपनी जिंदगी नहीं ले सकते, प्लीज समझें। अपनी शारीरिक और मानसिक हेल्थ का ध्यान रखें, यह बहुत जरूरी है।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.