तेंदुए द्वारा हमला करने के कारण तीन वनकर्मियों सहित 13 लोग घायल मुख्य समाचार By Nayan Datt On Dec 27, 2022 0 असम के जोरहाट में एक तेंदुए के हमले में 13 लोग घायल हो गए, इनमें वनकर्मचारी भी शामिल हैं, जोरहाट के पुलिस अधीक्षक मोहन लाल मीणा के हवाले से बताया है कि तेंदुए के हमले में घायल हुए लोगों में से सभी ख़तरे से बाहर हैं, उन्होंने बताया, “तेंदुए के हमले में कुल 13 लोग घायल हुए हैं, इनमें तीन वनकर्मी शामिल हैं.” एसपी मीणा ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है, डॉक्टरों के मुताबिक सभी घायल खतरे से बाहर हैं। 0 Share