अखिल कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर द्वारा जनपद श्रावस्ती के सभी थानों की माह अक्टूबर की कार्यशैली की जमीनी हकीकत पता लगाने के लिए ट्विटर पोल/फीडबैक अभियान दिनांक 11 दिसंबर 2022 से 17 दिसंबर 2022 तक चलाया गया था।
पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य के नेतृत्व में सात दिवसीय चलाए गए अभियान में थाना श्रावस्ती पुलिस का आम जनमानस के लिए कार्य सराहनीय रहा।
जनता ने थाना श्रावस्ती पुलिस को ट्विटर व डायरेक्ट पोल का फीडबैक देकर प्रथम स्थान पर पहुंचाया।
आपको बता दें, कि दिनांक 11 दिसंबर 2022 से 17 दिसंबर 2022 तक चलाए गए सात दिवसीय ट्विटर पोल वोटिंग/फीडबैक, जनसुनवाई आईजीआरएस, ट्विटर पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण, F.I.R. पंजीकरण व पासपोर्ट/चरित्र सत्यापन के संबंध में जनपद श्रावस्ती के समस्त थानों की वोटिंग/फीडबैक कराया गया था। जिसमें थाना श्रावस्ती पब्लिक अप्रूवल रेटिंग 76.26% पाकर प्रथम स्थान प्राप्त रहा। इसके साथ 75.98% रेटिंग पाकर थाना गिलौला दूसरे स्थान पर रहा तथा 75.86% रेटिंग पाकर थाना मल्हीपुर तीसरे स्थान पर रहा।
इसी तरह थाना सिरसिया 75.71% रेटिंग पाकर चतुर्थ स्थान, थाना को0भिनगा 75.42% रेटिंग पाकर पंचम स्थान, थाना इकौना 74.12% रेटिंग पाकर षष्ठम् स्थान, महिला थाना 71.53% रेटिंग पाकर सप्तम स्थान, सोनवा 68.18% रेटिंग पाकर अष्टम स्थान (अंतिम पायदान) पर रहा।पब्लिक अप्रूवल रेटिंग के तहत आईजीआरएस के माध्यम से 131, टि्वटर पोल के माध्यम से 1283 एवं डायरेक्ट पोल के माध्यम से 11,346, FIR व NCR के माध्यम से 98, पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन के माध्यम से 705 लोगों से संपर्क स्थापित कर फीडबैक प्राप्त किया ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.