पड़ोसी देश नेपाल मे कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार का गठन सोमवार को हो गया।नव निर्वाचित प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने 8 सदस्यीय मंत्रिमंडल के गठन को मंजूरी दी।राष्ट्रपति भंडारी ने सोमवार को शीतल निवास में प्रधानमंत्री दहाल सहित तीन उप प्रधानमंत्रियों और 4 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
यूएमएल से विष्णु पौडेल, माओवादी से नारायणकाजी श्रेष्ठ और राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष रवि लामिछाने उपप्रधानमंत्री बने हैं।विष्णु पौडेल को वित्त मंत्रालय नारायण काज़ी श्रेष्ठ को भौतिक पूर्वाधार व रवि लामिछाने को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है।यूएमएल से दामोदर भंडारी, ज्वालाकुमारी साह और राजेंद्र राय मंत्री बनने वालों में शामिल हैं। इसी तरह जनमत पार्टी के उपाध्यक्ष अब्दुल खान ने भी मंत्री पद की शपथ ली।हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव में 275 वाली प्रतिनिधि सभा में सबसे बड़े दल के रूप में 78 सांसद वाली कम्युनिस्ट पार्टी ओली गुट व माओवादी के दहाल गुट के 32 सांसद सदस्य चुनाव जीत कर पहुंचे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.