वाराणसी : रिंग रोड हरीबल्लमपुर गांव के सामने रविवार की सुबह ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल को उसके साथियों ने अस्पताल में भर्ती कराया। ट्रेलर के पहिये के नीचे दबे शव को चोलापुर पुलिस ने बाहर निकाला और कब्जे में लिया। वहीं, ट्रेलर छोड़कर चालक फरार हो गया। चोलापुर पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया। बाइक पर रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर युवक की पहचान औसानगंज जैतपुरा के रूप में हुई है। चोलापुर पुलिस के अनुसार बाइक का रजिस्ट्रेशन औसानगंज निवासी सविता सोनी के नाम से है। जैतपुरा पुलिस से उसकी तस्दीक कराई जा रही है।
आसपास के लोगों के अनुसार चोलापुर थाना अंतर्गत हरीबल्लमपुर गांव के सामने रिंग रोड पर चार से पांच बाइक पर सवार युवक आपस में बाइक रेस लगा रहे थे। अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और उस पर सवार दो युवक सड़क पर आ गिरे। पीछे से आए ट्रेलर के पहिये के नीचे आते ही जैतपुरा के दिगिया निवासी रजत वर्मा (32) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल युवक को उसके कुछ दोस्त उठाकर अस्पताल ले गए। पुलिस के अनुसार ट्रेलर को कब्जे में लिया गया है। शव को शिवपुर स्थित मोर्चरी हाउस में रखवाया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.