‘बिग बॉस 16’ में नजर आ रहे साजिद खान पर लग रहे आरोपों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। शर्लिन चोपड़ा, अहाना कुमार, मंदाना करीमी के बाद अब मराठी अभिनेत्री जयश्री गायकवाड़ ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर कर अपनी आपबीती बताई है। अभिनेत्री का आरोप है कि जब वह काम के सिलसिले में साजिद खान से मिलने गईं, तो उनके साथ गलत व्यवहार किया गया था।
साजिद खान जब से बिग बॉस का हिस्सा बने हैं, उन्हें लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं, अब मराठी अभिनेत्री जयश्री गायकवाड़ ने वीडियो शेयर कर कहा, ‘मैं मराठी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पिछले काफी समय से काम कर रही हूं। आठ साल पहले एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे पार्टी में साजिद खान ने मिलाया था, जिसके बाद मैं काफी खुश हो गई थी। उन्होंने मुझसे कहा कि कल आप ऑफिस आ जाओ, मैं एक फिल्म कर रहा हूं तो शायद आपके लिए कुछ निकले।’
इसके आगे अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं गई तो वो ऑफिस में अकेले थे। वो मुझे यहां वहां टच करने लगा, गंदे गंदे कमेंट्स पास करने लगा। मुझे कहा कि तुम बहुत खूबसूरत हो, पर मैं तुझे क्यों काम दूं? मैंने कहा कि आप क्या चाहते हो सर, मैं अच्छी एक्टिंग करती हूं। उसने बोला एक्टिंग से काम नहीं चलता है। मैं जो बोलूंगा, जो कहूंगा वो तुझे करना पड़ेगा। ये सुनकर मुझे बहुत गुस्सा आया और मैं वहां से निकल गई।’
बता दें कि मीटू के दौरान साजिद खान पर कई अभिनेत्रियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसके बाद साजिद खान के करियर पर भी असर पड़ा था। वहीं, इस साल वह ‘बिग बॉस 16’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.