खादी व ग्रामोद्योग उत्पाद, भारतीय परिधान, लकी ड्रॉ और स्वादिष्ट व्यंजन रहे प्रमुख आकर्षण
रविवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की कृति महिला मंडल ने भव्य ग्रामीण मेले का आयोजन किया। एनसीएल के सिंगरौली स्टेडियम में आयोजित इस मेले में एक ओर खादी व ग्रामोद्योग उत्पादों ने दर्शकों को आकर्षित किया तो वहीं बच्चों के लिए खाने- पीने व खेल-कूद के विशेष प्रबंध ने मेले की रौनक़ को चार चाँद लगा दिए।
मेले में स्व-निर्मित पेंटिंग, हस्त कला उत्पाद , भाँति भाँति की नमकीन, मिठाई बेकरी व अन्य खाद्य पदार्थों की ख़ूब धूम रही । मेले के दौरान फूड स्टॉल्स पर पंजाबी, चाइनीज़, लख़नवी, साउथ इंडियन,लिट्टी-चोखा, पारम्परिक चाट जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों की भरमार रही जिसका सभी उम्र के लोगों ने भरपूर आनंद लिया।
रविवार को दोपहर में कृति महिला मंडल की अध्यक्षा एवं एनसीएल की प्रथम महिला श्रीमती बिन्दु सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कृति महिला मंडल की उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा, श्रीमती नम्रता कुमार तथा श्रीमती संगीता नारायण बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहीं । इसके साथ ही कृति महिला मंडल की सभी सदस्याएँ व बड़ी संख्या में अन्य महिला समितियों की सदस्याएँ भी उपस्थित रहीं.
मेले के दौरान अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) एनसीएल श्री भोला सिंह, निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ॰ अनिंद्य सिन्हा,निदेशक(कार्मिक), एनसीएल श्री मनीष कुमार, निदेशक( वित्त), एनसीएल श्री रजनीश नारायण उपस्थित रहे । एनटीपीसी विंध्यनगर के एचओपी श्री एस सी नायक एवं एनटीपीसी शक्तिनगर के एचओपी श्री बी गोस्वामी ने भी सपरिवार मेले का लुफ़्त उठाया । इस अवसर पर मुख्यालय के विभागाध्यक्ष,क्षेत्रीय महाप्रबंधकगण तथा सaभी परियोजनाओं से बढ़ी संख्या में कर्मी व आस पास के लोगों ने परिवार संग मेले का आनंद लिया.
इस मेले में आस पास की ग्रामीण प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिला । एनसीएल सीएसआर के तहत संचालित सेमुआर केंद्र में तैयार खादी के गमछे, बैग व अन्य हस्त निर्मित उत्पाद,बिरकुनिया गौशाला में तैयार उत्पाद, हस्त निर्मित सौंदर्य उत्पाद, बच्चों के लिए आकर्षक पुस्तकें व खेल-कूद सामग्री, स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित युवतियों-किशोरियों द्वारा निर्मित बैग एवं खाद्य उत्पाद मेले में आकर्षण का केंद्र बने।
इस दौरान देश के अलग-अलग क्षेत्रों के परिधान,घरेलू साज-सज्जा की सामग्री, बर्तन व इलेक्ट्रोनिक आइटम भी खूब बिके । इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने अपनी अद्भुत सांस्कृति प्रस्तुतियों से मेले को और भी जीवंत बना दिया।
मेले में आए हुए लोगों के लिए लकी ड्रॉ की भी व्यवस्था थी, जिसके तहत विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा विभिन्न तरह के उपहार दिये गए.
ग़ौरतलब है कि मेले में खान-पान सामग्री व अन्य उत्पादों की हुई बिक्री से जुटाए गए पैसों का उपयोग कृति महिला मंडल द्वारा भविष्य में जरूरतमंद लोगों के कल्याण हेतु किया जाएगा। कृति महिला मंडल एनसीएल के आस पास के क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा , स्वच्छता , पर्यावरण संरक्षण ,कौशल विकास , महिला सशक्तिकरण, बाल पोषण तथा बाल शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है |कृति महिला मण्डल वर्ष 2022-23 में मुहिम प्रयास के तहत पिंडारताली में समाज कल्याण के कार्य करेगी । इसके पूर्व मुहिम “प्रयास” के ही अंतर्गत बिरकुनियां व कठास ग्राम में अनेक जनकल्याणकारी कार्य किए गए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.