संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल में पहुंचे जीतू पटवारी, स्वास्थ्य मंत्री को लगाया फोन, ये दी ये बात
इंदौर: मध्य प्रदेश में इन दिनों संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी (health workers strike in indore) अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर है। सोमवार को पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (jitu patwari) संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के बीच पहुंचे। उन्होंने हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्य कर्मियों की हुई गिरफ्तारी का विरोध किया। उन्होंने कहा चाइना में कोरोना का नया वेरिएंट तबाही मचा रहा है और ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल से कहीं ना कहीं स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित होगी। इस दौरान उन्होंने अपने फोन से स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी से बात की और संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की पीड़ा को उनके साझा किया।
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी (jitu patwari) ने कहा कोरोना काल में सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना योद्धा का तमगा दिया था। उन्होंने कहा कि कल स्वास्थ्य कर्मी हड़ताली नेता और महिला कर्मचारियों को रस्सियों से बांधकर जेल भेजा, जैसे कोई चोर उचक्के हो उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को रोना योद्धा भगवान बताती थी। लेकिन आज अहंकार रूपी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता के रूप में अपनी प्रतिक्रिया तो दे रहा हूं। लेकिन मैं एक प्रदेश के नागरिक होने के चलते भी कहता हूं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इतने निर्दयी न बने।
स्वास्थ्यकर्मियों के साथ न्याय करे सरकार: कांग्रेस
पूर्व मंत्री ने कहा कि चौथी बार शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) लूट के मुख्यमंत्री बने हैं। 3 बार चुन के बने थे जो आपका अधिकार था। लेकिन आज आपकी कार्यशैली और ईगो को समाप्त करके स्वास्थ्य कर्मियों को मांगे मानकर उन्हें उनके साथ न्याय करें। उन्होंने कहा कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखने की बात कही और विधायक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पहुंचेगा और यदि फिर भी स्वास्थ्य कर्मियों की मांग नहीं मानती है, तो स्वास्थ्य कर्मियों के साथ विधानसभा और मुख्यमंत्री का घेराव भी किया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.