इंदौर: ‘बीजेपी शासित राज्यों’ में शाहरुख खान (shah rukh khan) की मूवी पठान (Pathan) का विरोध थमता नहीं दिख रहा है। इसी के तहत इंदौर में हिंदू जागरण मंच (hindu jagran manch) की ओर से अनोखे तरीके से अर्थी निकालकर फिल्म का विरोध किया गया और चेतवानी दी गई है कि किसी भी थिएटर में इस फिल्म को नहीं लगने दिया जाएगा और जो भी लगाएगा उसे विरोध का सामना करना पड़ेगा।
भगवा वस्त्र को लेकर शुरू हुआ था विवाद
दरअसल ‘पठान’ फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फिल्म के पोस्टर (postar of film) को लेकर फिल्म निर्माताओं को और कलाकारों को इसका विरोध का सामना करना पड़ रहा है।फिल्म में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान (Deepika Padukone and Shah Rukh Khan) द्वारा एक पोस्टर में आपत्तिजनक हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें दीपिका पादुकोण द्वारा भगवा वस्त्र पहनी हैं और इसी पोस्टर का कई कथावाचक खुले मंच से विरोध जाहिर कर चुके हैं और इसी के तहत इंदौर में हिंदू जागरण मंच द्वारा शहर के तमाम क्षेत्रों में पठान फिल्म और शाहरुख खान की अर्थी निकालकर विरोध जाहिर किया है।
फिल्म नहीं चलने की धमकी
हिंदू जागरण मंच (hindu jagran manch indore) के सदस्य कन्नू मिश्रा का कहना था कि फिल्म जहां पर भी लगेगी उस थिएटर पर विरोध किया जाएगा और इसी के साथ जो भी इस फिल्म को देखने जाएंगे। वह भी इस विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहें। क्योंकि हिंदुओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने और संस्कृति को खराब करने वाली इस फिल्म को लगने नहीं दिया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.