तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में पुलिस ने सोमवार को बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने दावा किया कि पूछताछ में शीजान खान ने उम्र और धर्म की वजह से तुनिषा के साथ ब्रेकअप की बात मानी है। उसने बताया कि तुनिषा भी अलग होना चाहती थी। आरोपी ने बताया कि श्रद्धा मर्डर केस भी हमारा रिश्ता टूटने की वजह थी। उस समय देश में चल रहे माहौल से मैं परेशान था। शीजान ने बताया, ‘तुनिषा ने पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन उस समय मैंने उसे बचाया था। तुनिषा की मां को उसका खास ध्यान रखने के लिए कहा था।’ उधर, पुलिस ने दोनों के फोन और लैपटॉप को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। एक्ट्रेस की बॉडी से मिले गहनों और कपड़ों को भी लैब भेजा गया है। उसके शव के गले पर जो ब्लड मिला था, उसकी भी जांच की जाएगी। फिलहाल, शीजान मुंबई के वसई ईस्ट के वाल्वी पुलिस स्टेशन में चार दिन की पुलिस रिमांड पर है, पुलिस एफआईआर के मुताबिक, शीजान ने 15 दिन पहले तुनिषा से ब्रेकअप कर लिया था। इस वजह से तुनिषा तनाव में थी। हालांकि, शीजान के वकील शरद राय का कहना है कि सारे आरोप गलत हैं। कोर्ट अपना काम कर रहा है और हम अपना काम करेंगे। शीजान को सिर्फ शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के पास कोई ठोस सबूत नहीं है। तुनिषा ने शनिवार को एलबम की शूट के दौरान सेट पर मेकअप रूम में फांसी लगाई थी। यह मेकअप रूम शीजान खान का ही था। एक्ट्रेस की मौत के बाद शीजान ने कहा था कि जब वह शूट से वापस लौटा तो अंदर से कमरा बंद था। जब गेट नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया। तुनिषा बेसुध हालत में मिली। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। तुनिषा शर्मा और शीजान दोनों अलीबाबा दास्ताने काबुल सीरियल में साथ काम कर रहे थे। इसमें तुनिषा शहजादी मरियम की भूमिका में थीं, जबकि शीजान अलीबाबा के किरदार में थे। एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में रविवार को को-स्टार शीजान मोहम्मद खान को कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। शनिवार को खुदकुशी के कुछ ही घंटे के बाद तुनिषा की मां की शिकायत पर शीजान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। रविवार को उसे वसई कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। मुंबई में टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने शनिवार को शूटिंग के सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 20 साल की तुनिषा एक म्यूजिक वीडियो शूट करने वाली थीं। सेट पर लोगों ने उन्हें फांसी पर झूलते देखा तो उतारकर अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।