मध्य प्रदेश के रीवा में शादी की बात पर प्रेमी इस कदर भड़क गया कि उसने प्रेमिका की बेरहमी से पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहा है। वीडियो देख लोग दहल जा रहे हैं। युवती को गंभीरावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपित पंकज त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है।बेरहमी से पिटाई के इस मामले में मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्या को निलंबित कर दिया गया है। शनिवार को वीडियो सामने आया था।
मऊगंज के सब डिवीजनल पुलिस आफिसर नवीन तिवारी ने बताया कि घटना बुधवार की है। 24 साल का आरोपित युवक ढेरा गांव का रहने वाला है। 18 साल की युवती पास के ही गांव की है। युवती, युवक से मिलने आई थी। उसे डर था कि युवक कहीं शादी की बात से भविष्य में मुकर न जाए। उसने शादी की बात कही। इसी बात से आरोपित नाराज हो गया और उसे बेरहमी पीटने लगा। राहगीरों ने युवती को बचाया। डायल 100 को सूचना दी। पुलिस ने युवती को मऊगंज सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।
इस मामले को पुलिस ने पहले बेहद हल्के में लिया। आरोपित को शांति भंग करने की धारा में हिरासत में लिया और रिहा कर दिया। इसके बाद पिटाई का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया तो पुलिस को अपनी गलती का एहसास हुआ। पुलिस ने वीडियो देखने के बाद आरोपित पर मारपीट व आइटी एक्ट की धाराएं बढ़ाई हैं। इसके बाद उसे वापस गिरफ्तार किया गया। प्रसारित वीडियो में युवती आरोपित का हाथ पकड़े हुए है, उससे शादी की बात कर रही है। इतने में युवक वीडियो बना रहे लोगों से कहता है कि दो मिनट के लिए वीडियो बनाना बंद करो। आरोपित युवती को थप्पड़ मारता है, फिर उसे जमीन पर पटक देता है। युवती के पैरों पर दो बार अपने पैर से जोरदार प्रहार करता है। इसके बाद पैरों से पूरी ताकत से मुंह और गर्दन पर वार करता है। पिटाई से युवती बेहोश हो जाती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.