बीना । शुक्रवार की रात एक युवक ने मामूली विवाद के बाद फर्शी से सिर कुचलकर अपने ही चाचा की निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम के बाद आरोपित भतीजा स्वयं ही पुलिस थाने में पेश हो गए और चाचा की हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया। मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आरोपित के भाई को भी सहआरोपी बनाया गया है। पुलिस थाने से मिली जानकारी के मुताबिक मस्जिद वार्ड निवासी रमेश पिता हल्कूराम राय (58) शराब पीकर अपने भतीजों के साथ आए दिन गाली-गलौज किया गया करता था। रोज की तरह वह शुक्रवार रात करीब 10 बजे भतीजे गोविंद राय और किशन राय के साथ गाली-गलौज कर रहा था। भतीजों ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की तो वह और उग्र हो गया। इसी बात पर भतीजे गोविंद ने गुस्से में आकर पास में पड़ी फर्शी का टुकड़ा उठाया और रमेश के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। इससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। उधर, विवाद की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल रमेश को अस्पताल भिजवाया, जहां डाक्टर ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। चाचा की मौत होने की खबर लगते ही आरोपित गोविंद पुलिस थाने में पेश हो गया। उसने बताया कि रोज-रोज के विवाद से तंग आकर उसने अपने चाचा की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के शव का आज सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.