न्यूयार्क । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने तीसरी बार शादी की है। रेहम ने खुद सोशल मीडिया पर अपने निकाह के बारे में जानकारी दी। रेहम के नए पति का नाम मिर्जा बिलाल है। और वे रेहम से 13 साल छोटे है। अमेरिका में ही रेहम और बिलाल ने एक सादे समारोह में निकाह किया है। रेहम ने इमरान खान से साल 2015 में तलाक लिया था। रेहम खान की तरह मिर्जा बिलाल की भी पहले दो शादियां हो चुकी हैं। मिर्जा बिलाल एक बच्चे के पिता भी हैं।
रेहम ने ट्विटर पर मिर्जा बिलाल के साथ फोटो शेयर कर अपनी शादी की जानकारी दी है। रेहम खान ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है आखिरकार मुझे वो इंसान मिल गया जिस पर भरोसा कर सकूं। रेहम खान के पति मिर्जा बिलाल पाकिस्तानी मूल के हैं लेकिन वर्तमान में अमेरिका में रहते हैं। मिर्जा बिलाल की उम्र 36 साल है। वह पेशे से पहले एक मॉडल थे और अब कॉरपोरेट जगत में हैं। वहीं रेहम खान 49 साल की हैं जो पत्रकार के साथ-साथ कमेंटेटर भी हैं। रेहम ने साल 2006 में बतौर टीवी होस्ट अपने करियर की शुरुआत की। साल 2008 में उन्होंने बीबीसी में नौकरी शुरू की। जिसके बाद साल 2015 में वे डॉन न्यूज के साथ ‘द रेहम खान शो’ करने लगीं। टिश मूल की पाकिस्तानी पत्रकार और कमेंटेंटर रेहम खान का पहला निकाह 1993 में एजाज रहमान से हुआ था। एजाज के साथ उनका 2005 में तलाक हो गया था। इसके बाद रेहम ने 2014 में इमरान खान से निकाह किया लेकिन एक साल बाद ही 2015 में दोनों का तलाक हो गया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.