पांच किमी लंबी कलश यात्रा में दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष का मंगलसूत्र समेत कई महिलाओं के जेवरों की चोरी
दमोह । बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की राम कथा के पूर्व शनिवार को शहर में लगभग पांच किलोमीटर लंबी कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की तादाद में धर्म प्रेमियों द्वारा भाग लिया गया। इसी बीच इस भारी भीड़ का फायदा चोरों ने भी उठाया, जिसमें महिला चोर ज्यादा सक्रिय रहीं। उनके द्वारा इस भीड़ में अनेक महिलाओं के मंगलसूत्र एवं चेन आदि छीन कर भागने में सफल हो गए। इसमें प्रमुख रूप से दमोह जिला पंचायत की अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल का भी मंगलसूत्र इन महिला चोरों द्वारा पार कर लिया गया। सभी के द्वारा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक ना तो शिकायत दर्ज की है, बल्कि आरोपियों की तलाश किए जाने की बात पुलिस कर रही है।
शहर में निकाली गई भव्य कलश यात्रा
दमोह बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से शहर के होमगार्ड ग्राउंड में आज से होने वाली रामकथा के प्रथम दिन कार्यक्रम के आयोजक विधायक अजय टंडन के नेतृत्व में एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई, जो शहर के आशीर्वाद गार्डन बुदाबहू मंदिर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड किल्लाई नाका स्टेडियम होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची। लगभग पांच किलोमीटर लंबी इस कलश यात्रा में हजारों की तादाद में महिलाएं सिर पर कलश रखकर धार्मिक गीतों की धुन पर हजारों की महिला एवं पुरुष नृत्य करते हुए बाजे-गाजे के साथ एवं दिव्य स्वरूप झांकियां इस कलश यात्रा में शामिल थीं। वहीं विधायक अजय टंडन अपने सिर पर रामकथा को रखकर इस कलश यात्रा में पैदल चल रहे थे। हजारों की तादाद में शामिल महिला पुरुषों का जहां शहर के अनेक स्थानों पर अनेक सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक समितियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वही प्रसाद का वितरण भी किया गया। यह पहला अवसर था जब इतनी लंबी कलश यात्रा किसी आयोजन के लिए निकाली गई हो।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.