पूर्व विधायक ने छोड़ी कांग्रेस, CM के सामने BJP में शामिल राजनीति By Nayan Datt On Dec 24, 2022 भोपाल। प्रदेश में कांग्रेस को शनिवार को करारा झटका लगा है। कांग्रेस में बुंदेलखंड अंचल के प्रमुख नेता और पूर्व विधायक बृज बिहारी पटैरिया ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। सागर के देवरी से विधायक रहे बृज बिहारी पटैरिया को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। पटैरिया शनिवार सुबह सीएम आवास पहुंचे और भाजपा की सदस्यता ली। इस अवसर पर प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री और सागर की खुरई सीट से विधायक भूपेंद्र सिंह भी उनके साथ थे। गौरतलब है कि बृज बिहारी पटैरिया 1998 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.