चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों से चितिंत डब्ल्यूएचओ विदेश By Nayan Datt On Dec 23, 2022 जिनेवा । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशकटेड्रोस अदनोम गेब्रेयेससने कहा कि संगठन चीन में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की खबरों को लेकर ‘‘बेहद चिंतित’’ है क्योंकि चीन ने अपनी ‘शून्य कोविड’ नीति को मोटे तौर पर छोड़ दिया है इसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। टेड्रोस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी को चीन में कोविड-19 की गंभीरता विशेषकर अस्पतालों और गहन देखभाल इकाइयों में भर्ती मरीजों को लेकर और अधिक जानकारी की आवश्यकता है ताकि ‘‘जमीन पर स्थिति का व्यापक जोखिम आकलन’’ किया जा सके। उन्होंने कहा ‘‘चीन में गंभीर बीमारी के बढ़ते मामलों की खबरों के बीच बदल रही स्थिति को लेकर डब्ल्यूएचओ बहुत चिंतित है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.