कर्नाटक में मास्क की वापसी, दूसरे प्रतिबंध भी लगे देश By Nayan Datt On Dec 23, 2022 बेंगलुरु । चीन में कोरोना के कोहराम के बाद कर्नाटक में मास्क की वापसी हो गई है। राज्य ने अब मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। वहीं फ्लू के लक्षण होने पर कोविड टेस्ट कराना जरूरी होगा। कर्नाटक में स्वास्थ्य अधिकारियों ने सुरक्षा प्रोटोकॉल को सूचीबद्ध करते हुए एक एडवाइजरी जारी की है जिसका पालन लोगों को कोविड-19 को दूर रखने के लिए करना होगा। एडवाइजरी के अनुसार बंद जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। विदेश से उतरने वाले यात्रियों की कोविड-19 की रैंडम जांच की जाएगी। अस्पतालों को ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट और जनरेटर तैयार रखने को कहा गया है। सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों को कोविड मरीजों के लिए अलग-अलग बेड की व्यवस्था करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग टीके की तीसरी खुराक के साथ पात्र लाभार्थियों को टीका लगाने के लिए और अधिक टीकाकरण शिविर भी लगाया जाएगा। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.