इसराइल के निवर्तमान प्रधानमंत्री यायिर लैपिड ने कहा है कि बिन्यामिन नेतन्याहू के नेतृत्व में बनने जा रही नई दक्षिणपंथी सरकार सेना, पुलिस जैसी संस्थाओं और अर्थव्यवस्था के लिए ख़तरा है, यायिर लैपिड ने बिन्यामिन नेतन्याहू के नेतृत्व में बन रहे गठबंधन को इसराइल के ‘इतिहास की सबसे कट्टरपंथी सरकार’ करार दिया है, इससे पहले इसराइल के प्रधानमंत्री बनने जा रहे बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि वो अगले हफ़्ते पद की शपथ ले लेंगे, इसराइल में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ़ हो गया है और इसके साथ ही बिन्यामिन नेतन्याहू रिकॉर्ड छठी बार सत्ता में वापसी करने जा रहे हैं, उनकी गठबंधन सरकार को कट्टरपंथी यहूदी पार्टियों और धुर राष्ट्रवादी पार्टियों का समर्थन हासिल है, माना जा रहा है कि ये इसराइल के इतिहास में अब तक की सबसे अधिक दक्षिणपंथी सरकार बनने जा रही है, गठबंधन की योजना यहूदी बस्तियों के विस्तार और सुरक्षा बलों और न्यायपालिका पर नियंत्रण मजबूत करने की है, ‘द जेविश पार्टी’ के नेता इतामार बेन ग्वीर को नई सरकार में राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री बनाया जाएगा, अतीत में वे नस्लवाद के अपराध के लिए कसूरवार ठहराए जा चुके हैं, गठबंधन की सहयोगी पार्टियों ने क़ानूनी सुधारों का भी प्रस्ताव रखा है जिससे नेतन्याहू के ख़िलाफ़ चल रहे रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के मुक़दमे को ख़त्म किया जा सकेगा।