ऐसा कहा जाता है कि सर्दियों में खाने पीने का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है. दरअसल, इसके पीछे की वजह है कि सर्दियों के पौष्टिक खानों की मात्रा काफी बढ़ जाती है. आज हम आपको सर्दियों में मिलने वाली मीठी मीठी मूली के गुणों के बार में बताने जा रहे हैं. दरअसल, इसमें आयरन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम, जिंक, फाइबर, मैंगनीज, विटामिन सी, बी6, फोलेट, प्रोटीन, पानी, एनर्जी आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसी के चलते सर्दियों में लोग मूली का जूस पीना काफी पसंद करते हैं. आइए आपको इससे मिलने वाले फायदे के बारे में बताते हैं.
मूली का जूस दूर करता है ये परेशानियां
यदि आपका ब्लड प्रेशर काफी कम रहता है तो आप मूली का जूस नियमित रूप से पी सकते हैं. इसमें सोडियम होता है, जो शरीर में नमक की कमी नहीं होने देता है. इससे ब्लड प्रेशर सामान्य बना रहता है.
यदि आप चाहते हैं कि पूरी सर्दी आप स्वस्थ रहें, आपको सर्दी-जुकाम, बुखार, खांसी जैसी समस्याएं बार-बार ना हों, तो मूली का जूस पी सकते हैं. इसमें विटामिन सी होता है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजूबत करता है.
पेट की सेहत और पाचन तंत्र को दुरुस्त बनाए रखने के लिए भी आप मूली का सेवन करने के साथ ही इसका जूस नियमित रूप से पी सकते हैं. मूली खाने से कब्ज की समस्या नहीं होती है. साथ ही अपच, बदहजमी, गैस, ब्लोटिंग आदि समस्याएं भी ठीक होती हैं. मूली का रस पाचन तंत्र, किडनी, लिवर आदि को क्लिंज भी करता है.
मूली में फाइबर होता है, ऐसे में इसे कच्चा खाने या इसका जूस बनाकर पीने से आपका वजन भी कंट्रोल में रह सकता है. फाइबर युक्त फूड्स का सेवन करने से भूख कम लगती है और आप अधिक खाने से बचे रहते हैं. सर्दियों में अक्सर लोग आलस में एक्सरसाइज करना छोड़ देते हैं, जिससे वजन बढ़ने लगता है. चाहते हैं कि आपका वजन कंट्रोल में रहे तो डाइट में मूली का जूस जरूर शामिल करें
मूली का रस त्वचा को भी हेल्दी रखता है. इसमें जिंक, विटामिन ए, सी, फॉस्फोरस होने के कारण यह त्वचा की समस्याओं जैसे मुंहासों, एक्जिमा, स्किन पर होने वाले चकत्ते, फोड़े-फुंसियों को भी कम करता है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.