धुंध और कोहरे की वजह से आज 200 से अधिक ट्रेनें रद्द देश By Nayan Datt On Dec 23, 2022 उत्तर और पूर्वी भारत के अधिकतर राज्यों में कोहरे का कहर लगातार जारी है। घने कोहरे के कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं। सबसे अधिक बुरा असर रेलवे पर पड़ रहा है। भारतीय रेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज यानी बुधवार को 200 से अधिक ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। जिसके चलते लोगों को प्रस्थान-आगमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे ऑनलाइन चेक करें ट्रेन स्टेटस अगर आज आपको ट्रेन से यात्रा करनी है तो आपको घर से स्टेशन जाने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस (Train Status) जरूर चेक कर लेना चाहिए। यात्री ट्रेन का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। भारतीय रेलवे और IRCTC की वेबसाइट तथा NTES ऐप पर कैंसिल, रिशैड्यूल और रास्ता बदलकर चलाई जा रही ट्रेनों की जानकारी उपलब्ध है। ट्रेन का स्टेटस जानने के लिए ये दो महत्वपूर्ण रेलवे वेबसाइट Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.