बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिर “अम्बाजी माता मंदिर, गुजरात” धार्मिक By Nayan Datt On Dec 23, 2022 0 गुजरात में स्थित अम्बाजी माता मंदिर बेहद प्रसिद्ध होने के साथ-साथ प्राचीन भी है। मां अम्बा भवानी के शक्तिपीठों में से एक इस मंदिर के प्रति लोगों की अपार श्रद्धा है। इस मंदिर की खासियत है कि इसमें भवानी की कोई मूर्ति नहीं है, बल्कि यहां पर एक श्रीयंत्र स्थापित है। जिसे बेहद खास तरीके से सजाया गया है, जिसे देखने पर लगता है मां खुद विराजमान है। नवरात्रि में जाने के लिए जगह बेहद खास है। गुजरात के इस मंदिर में लोग दूर-दूर से मां के दर्शन के लिए आते हैं। 0 Share