चीन, अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया में बढ़ते कोरोना के मामलों ने दुनिया को टेंशन में डाल दिया है। भारत सरकार ने भी कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत आने वाले विदेशी यात्रियों के लिए रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी है। इस बीच दिल्ली में बुलाई गई आपात बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, राजधानी के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, दिल्ली में BF.7 वैरिएंट का नहीं कोई मरीज सामने नहीं आया है।
केजरीवाल ने कहा कि, संक्रमण के 90 प्रतिशत मामलों के लिए कोविड का एक्सबीबी स्वरूप जिम्मेदार है। दिल्ली में सात स्थानों से लिए गए नमूनों में भी बीएफ.7 नहीं पाया गया है। केजरीवाल ने कहा कि फिलहाल चिंता करने की जरूरत नहीं है, अगर कोविड दोबारा फैलता है तो हम इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बता दें कि, चीन में कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 ने काफी गदर माचकर रखा हुआ है। हजारों लोखों की जान चली गई है, अस्पतालों में बेड कम पड़ गए हैं। दवाईयों की किल्लत हो गई है। चीन में अभी इस वैरिएंट से 15 से 20 लाख लोगों की मौत की अंशका जताई जा रही है।
महामारी अभी खत्म नहीं हुई – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, ऐसे में टीका लेने के साथ सभी को सतर्क रहना चाहिए तथा केंद्र सरकार ने महामारी को लेकर कभी राजनीति नहीं की है। उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहार और नये साल के मद्देनजर राज्यों को सतर्क रहकर लोगों के बीच मास्क पहनने, हाथ धोने, साफ-सफाई और सामाजिक दूरी बनाकर रखने जैसे प्रोटोकाल के प्रति जागरुकता लाने की सलाह दी गयी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.