श्रावस्ती में इन दिनों गेहूं की बुवाई का समय चल रहा है, जिसके चलते किसान अपने खेतों की जुताई भी कर रहे हैं। हालांकि गेहूं की बुवाई करीब 1 से डेढ़ महीने पहले ही शुरू हो गई थी। लेकिन जिले में इस बार आई बाढ़ के चलते काफी किसानों के खेतों में पानी भर जाने की वजह से भी धान की कटाई काफी लेट में हो सकी, जिसके चलते गेहूं बुवाई में थोड़ा देरी हुई है।
इसी के क्रम में खेतों की रोटावेटर से जुताई करते समय चपेट में आकर पास में खड़े एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को रोटावेटर से निकलवाकर पीएम के लिए भेज दिया है। साथ ही इस दर्दनाक घटना के चलते परिवार में मातम पसर गया है।
खेत के पास में खड़ा था युवक
जिले के इकौना थाना क्षेत्र के सेमरी तरहर गांव का पूरा मामला है। जहां पर मंगलू प्रसाद नाम का एक युवक गांव के ही किसान अयोध्या प्रसाद के खेतों की जुताई चल रही थी, वही मंगलू प्रसाद खड़ा हुआ था। तभी अचानक से मंगलू बगल से निकल रहे ट्रैक्टर के रोटावेटर पर गिर गया। जिसके चलते मंगलू के कई टुकड़े हो गए, वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से रोटावेटर से शव को बाहर निकलवाकर पीएम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। वही इस दर्दनाक घटना के चलते परिवार में मातम पसर गया है। साथ ही गांव में भी सनसनी फैली हुई है
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.