जबलपुर । नेताजी सुभाषचन्द्र बोस केन्द्रीय जेल जबलपुर में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उमाशंकर अग्रवाल जिला विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जिलानी एवं ३१ विधि छात्रों तथा ३१ पुरूष दण्डित बंदी २९ पुरूष हवालाती बंदी २ दण्डित महिला बंदी १० हवालाती महिला बंदी ४ जेल पैरालीगल वॉलेंटियर्स सहित कुल ७६ बंदियों की उपस्थिति में बंदियों के हितार्थ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक साक्षरता शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर अग्रवाल द्वारा बंदियों को संवैधानिक एवं मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया तथा कानूनी एवं न्यायिक प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई। श्री जिलानी द्वारा बंदियों को उनके विधिक अधिकारों की जानकारी दी गई। विधि छात्र सुश्री शीतल यादव सुश्री नीलू खान सुश्री दीपशिखा पाण्डेय दीपेश कुमार मिश्रा एवं हिमांशु विश्वकर्मा द्वारा भी बंदियों को विभिन्न न्यायिक एवं संवैधानिक पहलुओं की जानकारी दी गई तथा विधि छात्रा सुश्री दुर्गावती शाह ने कविता प्रस्तुत की। शिविर के समापन पर बंदियों द्वारा गायन प्रस्तुत किया गया। शिविर का आयोजन जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर के मार्गदर्शन में तथा उप जेल अधीक्षक मदन कमलेश उप जेल अधीक्षक राकेश मोहन उपाध्याय उप जेल अधीक्षक श्रीमती रूपाली मिश्रा लेखापाल राहुल चौरसिया प्रहरी विवेकानन्द शर्मा एवं जेल पैरालीगल वॉलेंटियर्स की उपस्थिति व सहयोग से सम्पन्न हुआ। शिविर में मंच का संचालन एवं आभार प्रदर्शन सहायक जेल अधीक्षक हिमांशु तिवारी द्वारा किया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.