हम सभी मास्क का उपयोग करें और सतर्कता बरतें: ओम बिरला राजनीति By Nayan Datt On Dec 22, 2022 नई दिल्ली । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को सदन का ध्यान कुछ देशों में कोरोना के फिर सक्रिय होने की ओर आकृष्ट करके सभी को सावधानी बरतने एवं सुरक्षा उपायों का पालन करने को कहा। बिरला ने कहा ‘‘मैं आपका ध्यान विश्व के कुछ देशों में कोविड-19 के फिर सक्रिय होने की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूं। पिछले अनुभवों को देखकर निरंतर सतर्कता एवं सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भी तत्परता से कदम उठाकर कोविड से जुड़े आवश्यक सुरक्षा उपायों का पालन करने की सलाह दी है। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा ‘‘हम सभी मास्क का उपयोग करें और सतर्कता बरतें।’ बिरला ने कहा कि सांसद अपने क्षेत्र में जनजागरण के लिए भी प्रयास करें और संसद में भी मास्क पहनकर आएं। उन्होंने सामूहिक प्रयासों से कोविड को हराने अपील की। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.