शहर के तीर्थ यात्रियों का सांसद ने किया स्वागत मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Dec 22, 2022 जबलपुर । माता वैष्णव देवी यात्रा समिति द्वारा शहर से माँ वैष्णव देवी दर्शन के लिए रवाना दर्शनार्थियों की विशेष ट्रेन का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सांसद राकेश सिंह ने स्वागत किया। स्टेशन पर सभी श्रद्धालुओं पर सांसद ने पुष्प वर्षा करते हुए उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि यह अत्यंत गौरव की बात है कि लगभग १८ वर्षों से जबलपुर से वैष्णव देवी के लिए विशेष ट्रेन की यह अनवरत यात्रा चल रही हैं। उन्होंने माँ से प्रार्थना की कि सभी दर्शनार्थियों एवं विशेष रूप से जो श्रद्धा भाव से लोगो की सेवा कर रहे हैं उन सभी पर माँ की कृपा बनी रहे। इस अवसर पर जबलपुर के महापौर जगत बहादुर अन्नू तारू खत्री सुधीर भागचंदानी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.