नई दिल्ली । कई देशों में कोविड-19 का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। चीन के बाद अब जापान कोरिया ब्राजील और अमेरिका में भी कोरोना के केस बढ़ रहे है। इसकारण भारत में भी सतर्कता बढ़ती दिखाई दे रही है। भारत में भी कोरोना का असर साफ तौर पर दिखने लगा है। इस बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर एक बड़ी समीक्षा बैठक भी बुलाई है। दूसरी ओर संसद की कार्यवाही के दौरान भी बढ़ते कोरोना मामले का असर साफ तौर पर दिखाई दिया। दरअसल संसद की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मास्क पहन रखा था। इसके अलावा कुछ सांसदों ने भी मास्क के पहना था। इसके पहले बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर एक बड़ी बैठक की थी।
स्वास्थ्य मंत्री की बैठक में इस बात को स्वीकार किया गया कि फिलहाल भारत में कोरोना के मामलों में कोई बढ़ोतरी नहीं दिख रही है। लेकिन वैरिंएट की पहचान के लिए सर्विलांस और ट्रैकिंग बेहद जरूरी है। इसके अलावा इस बैठक के बाद लोगों से बूस्टर डोज लेने की भी अपील की गई है। नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने बताया कि अब तक 27-28 प्रतिशत लोगों ने ही बूस्टर डोज लिया है। इसके बाद लोगों को बूस्टर डोज ले लेनी चाहिए। उन्होंने अपील भी की है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनकर रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.