श्रावस्ती। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) डी0पी0 सिंह ने कलेक्ट्रेट का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होने समस्त पटलों व राजस्व अभिलेखागार का गहनता से निरीक्षण किया। तथा सभी अभिलेखों को हमेशा चुस्त-दुरूस्त रखने के साथ ही बस्तों के साफ-सफाई पर भी विशेष बल देने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही दाखिल दफ्तर होने वाली फाइलों को समय से अभिलेखागार में जमा करने हेतु सम्बन्धित पटल सहायकों को निर्देश दिया।
अपर जिलाधिकारी ने राजस्व सहायक कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने सम्बन्धित पटल सहायकों द्वारा देखे जा रहे कार्यो के बारें में भी जानकारी ली और कार्यो को व्यवस्थित ढंग से करने का निर्देश दिया। नजारत के निरीक्षण के दौरान नायब नाजिर अनूप तिवारी द्वारा देखे जा रहे कार्यो की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होने उपस्थित पंजिका सहित अन्य रजिस्टरों/अभिलेखों का भी अवलोकन किया तथा समय से सभी फाइलों एवं रजिस्टरों को हमेशा अपडेट रखने का निर्देश दिया।इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय, जिला सूचना कार्यालय, जिला पूर्ति कार्यालय आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी आर0पी0 चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी आशुलिपिक के0के0 वैश्य सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.