जींद में 120 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा देश का पहला हाईड्रोजन गैस प्लांट, 2023 में बनकर होगा तैयार
जींद : देश का पहला जंक्शन जींद पर बनने वाला हाईड्रोजन गैस प्लांट 120 करोड़ रुपये से बनाया जाएगा। यह प्लांट वर्ष 2023 के अंतिम चरण तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद इस गैस से आठ ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिसमें पहली ट्रेन सोनीपत ट्रैक पर दौड़ेगी।
वहीं इसको लेकर रेलवे जीएम आशुतोष गंगल बुधवार को जींद जंक्शन पर साइट का निरीक्षण करने पहुंचे। वह अपनी स्पेशल ट्रेन में दिल्ली से सुबह 11 बजे जींद जंक्शन पर पहुंचे। वहां पर स्थानीय अधिकारियों से बन रहे हाइड्रोजन प्लांट को लेकर चर्चा की और अधिकारियों को जल्द साइट तैयार करवाने के लिए कहा।
जीएम आशुतोष गंगल ने कहा कि एडिशनल पावर सप्लाई के लिए राज्य सरकार से अनुमति लेकर यहां पर एक सब स्टेशन का निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने राज्य सरकार के पास 20 लाख रुपये जमा करवा दिए हैं। हाइड्रोजन प्लांट बनने के बाद जो डेमो कंवरट होगी उससे ट्रेन में हाइड्रोजन भरी जाएगी। योजना के तहत आठ ट्रेन चलाई जाएंगी, जिसमें से एक ट्रेन में 400 किलोग्राम हाइड्रोजन भरी जाएगी। पाइप लाइन डिजाइन के लिए अप्रूवल मिलने के बाद काम शुरू हो जाएगा। हाइड्रोजन प्लांट बनाने में भूमिगत जल का प्रयोग किया जाएगा जो बोर के जरिए प्लांट तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोनीपत-पानीपत अंडरब्रिज के अलावा कई जगह रेलवे के पास पानी भरने की शिकायतें आ रही हैं। इसके लिए योजना के तहत काम किया जा रहा है। इसके लिए शेड लगाए जा रहे हैं और अन्य कई जगह जो भी कमियां पाई जाती हैं, उसे दूर किया जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.