इंसानों को जानवरों से सीखने की जरूरतः पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को कुत्ते बढ़ा रहे आगे, जहां भी कचरा दिखाई देता है उसे उठाकर डस्टबिन में डाल देते हैं
इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में अब डॉग्स भी स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं। बीएसएफ के डॉग्स अब न केवल घटनाओं की जानकारी जुटाने में मदद कर रहे बल्कि वे स्वच्छ भारत का संदेश भी दे रहे हैं। बीएसएफ इन डॉग्स को जहां भी कचरा दिखाई देता है वे उसे डस्टबिन में डाल देते हैं।
आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के तहत बीएसएफ कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी कड़ी में इंदौर में हो रहे डॉग शो बीएसएफ के ट्रेंड डॉग स्क्वॉड न केवल स्टंट दिखा रहे हैं बल्कि पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को भी आगे बढ़ा रहे हैं। बीएसएफ के सिखाए डॉग सिर्फ एक छलांग में बस की छत पर पहुंच जाते हैं। गाड़ी में छिपे आतंकवादी को कैसे पकड़ा और आंदोलनकारियों को किस तरह खदेड़ा जाता है। यह स्टंट करके वो दिखा रहे हैं।
बीएसएफ के कार्यक्रम में कमांडो संग उतरे डॉग ने लोगों को अपना हुनर दिखाया। डॉग ने अपनी सूंघने की शक्ति से बेहतरीन प्रस्तुति दी और नाटकीय रूप से मैदान में छिपे आतंकी को ढूंढ निकाला। मैदान में यहां-वहां छिपाये गए सामान को डॉग ने फटाफट ढूंढ निकाला। डॉग के दौड़ने, सर्किल और स्टैंड की बाधाओं को पार करने और उसकी कार्य कुशलता को देख लोगों ने उनकी कड़ी ट्रेनिंग का अंदाजा लगाया।
उन्होंने जवानों के साथ मैदान के चक्कर लगाए और शो में बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस डॉग शो में स्वच्छ भारत का संदेश देते हुए डाग ने मैदान में बिखरे कचरे को समेटकर डस्टबिन में डाल दिया। जहां भी कचरा दिखा वो डस्टबिन में डालकर ये संदेश दे रहे थे कि इंसानों को जानवरों से सीखने की जरूरत है। डॉग शो देख बच्चों के साथ बीएसएफ परिवार भी खूब गदगद हुए।
तीन दिन तक होंगे डॉग शो
BSF सहायक प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर के महानिरीक्षक जेकेएस रावत ने बताया कि इंदौर में तीन दिन तक डॉग शो होंगे। अभय प्रशाल में शाम 4.30 बजे आम नागरिकों के लिए शो किया जाएगा। हमारा उद्देश्य सिर्फ लोगों का मनोरंजन करना नहीं है बल्कि यह भी बताना है कि इस ‘मूक सैनिक’ की देश की सीमा चौकसी में कितनी महती भूमिका है। खास बात यह है कि बॉर्डर पर जब ऐसी स्थिति निर्मित होती है तब एक बार पकड़ने के बाद श्वान किसी भी हालत में आतंकवादी को छोड़ता नहीं है।
13 डॉग्स ने हैरतअंगेज करतब दिखाए
टूआईसी सौरभ व कमाडेंट ललित कुमार ने बताया कि शो में राष्ट्रीय श्वान प्रशिक्षण केंद्र, बीएसएफ टेकनपुर ग्वालियर के 13 डॉग्स ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। इनमें लेब्राडोर, जर्मन शेपर्ड, बेल्जियन मेलेनोइस और देशी बीड में यूपी का रामपुर हाउंड और कर्नाटक का मुधोल हाउंड भी शामिल हुआ। बीएसएफ का सहायक प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी) इंदौर में पहली बार श्वान शो का आयोजन करा रहा है। तीन दिनों तक होने वाला ये डॉग शो राष्ट्रीय श्वान प्रशिक्षण केन्द्र टेकनपुर ग्वालियर के कमांडेंट डॉ. संदीप गुप्ता की निगरानी में किया जा रहा है।