‘मोहब्बत की दुकान के फीके पकवान’, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने वायरल वीडियो को लेकर राहुल गांधी पर कसा तंज
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राहुल गांधी के वायरल वीडियो पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने तंज कसते हुए कहा कि ‘मोहब्बत की दुकान के फीके पकवान’। दरअसल, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज हरियाणा में प्रवेश कर गई है। इसी बीच राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर नूंह में हुई फ्लैग सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस सेरेमनी में एक शख्स राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, लेकिन राहुल गांधी ने गुस्से में उसका हाथ झटक दिया। फ्लैग एक्सचेंज समारोह में राहुल गांधी का गुस्सा देखकर वहां मौजूद अन्य नेता हैरान रह गए
राज्यवर्धन सिंह राठौर ‘मोहब्बत की दुकान के फीके पकवान’ कांग्रेस के लिए जनता सिर्फ वोट बैंक है। तुष्टिकरण की राजनीति तो इनकी रग-रग में है। भारत जोड़ो यात्रा तो सिर्फ एक नाटक है। भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने भी राहुल गांधी पर तंज कसा है। मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी को सीखना चाहिए कि सार्वजनिक जगहों पर कैसे व्यवहार करें।
बता दें कि राहुल गांधी ने सोमवार को अलवर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि यह देश “मोहब्बत का है, नफरत का नहीं है’, इसलिए वह “ नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं।” एक बड़ी जनसभा को यहां संबोधित करते हुए गांधी ने उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर सवाल उठाने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं से कहा,“नफरत के बाजार में, मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं।” उन्होंने कहा, “आपका बाजार नफरत का है, मेरी दुकान मोहब्बत की है।”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.