रीवा जिले के ग्राम पतियारी थाना पनवार में बस और पिकअप वाहन की भिड़ंत में एक 6 वर्षीय बच्ची क्यारा सिंह पिता मनीष सिंह निवासी खाजा थाना पनवार की दु:खद मृत्यु हो गई है, वहीं कई स्कूली बच्चे घायल हुए हैं, 7 घायल बच्चों का इलाज जवा हॉस्पिटल में कराया जा रहा है एवं गंभीर रूप से घायल 5 बच्चों को संजय गांधी अस्पताल रीवा में रेफर कर डॉक्टर्स की टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा जोन, उप पुलिस महानिदेशक रीवा क्षेत्र कलेक्टर रीवा सहित पुलिस अधीक्षक व समस्त अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया तथा बच्चों के परिजनों से संवाद स्थापित कर उन्हें सांत्वना दिए । घायल बच्चों के उपचार के लिए हर आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
रीवा जिले में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बस ने स्कूली बच्चों को ले जा रही पिकअप गाड़ी में टक्कर मार दी। पिकअप में 40 बच्चे थे। हादसे में 2 बच्चियों की मौत हो गई। एक बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, दूसरी बच्ची गंभीर घायल थी। रीवा ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
4 और गंभीर घायलों को रेफर कर रीवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 10 से ज्यादा बच्चों को भी चोट पहुंची है। इनका इलाज जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। एक बच्ची ने बताया कि ड्राइवर अंकल हमें पनौती बोल रहे थे।
हादसा पनवार थाना इलाके के पटियारी के पास सुबह 9 बजे जवा-डभौरा मार्ग पर हुआ। डभौरा थाने के निरीक्षक डीके दाहिया के मुताबिक, घने कोहरे की वजह से हादसा हुआ है।
स्थानीय लोगों ने बच्चों को रेस्क्यू किया
पनवार थाना प्रभारी महेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि बच्चे ग्रीन वर्ल्ड स्कूल के हैं। जवा की ओर से जा रही शुक्ला बंधु ट्रैवल्स की बस और सामने से आ रही पिकअप में टक्कर हुई है। स्थानीय लोगों ने डायल 100 को सूचना दी। पनवार के अलावा डभौरा, जवा और अतरैला थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू तुरंत शुरू कर दिया था। जब तक पुलिस पहुंची, तब तक पिकअप में फंसे बच्चों को लोगों ने बाहर निकाल लिया था।
बच्ची बोली- ड्राइवर अंकल हमें पनौती बोल रहे थे
पिकअप में सवार छात्रा भूमि सिंह ने बताया कि हम सभी बातें कर रहे थे, पता नहीं ड्राइवर अंकल कैसे टक्कर कर दिए। ड्राइवर टक्कर मारकर पता नहीं कहां चले गए, वो हम बच्चों को पनौती बोल रहे थे। टक्कर के बाद हम सभी बच्चे गाड़ी से बाहर फिक गए थे।
बस ढमरौहा की ओर से आ रही थी। पुलिस के मुताबिक, सुबह कोहरा बहुत था, इस वजह से हादसा हुआ है। – Dainik Bhaskar
बस ढमरौहा की ओर से आ रही थी। पुलिस के मुताबिक, सुबह कोहरा बहुत था, इस वजह से हादसा हुआ है।
कोहरे की वजह से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप (एमपी 17 जी 2472) डभौरा से चलकर रामबाग के रास्ते जवा स्थित ग्रीन वर्ल्ड स्कूल जा रही थी। बस (एमपी17 पी 0204) जवा बस स्टैंड से रवाना होकर बरगढ़ होते हुए डभौरा जा रही थी। जवा और रामबाग के बीच पटियारी गांव के पास मोड़ में घने कोहरे की वजह से हादसा हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी नवनीत भसीन घटनास्थल पर पहुंचे। कलेक्टर ने पिकअप और बस ड्राइवर पर एक्शन लेने की बात कही।
हादसे में इन बच्चियों की मौत
संस्कृति उर्फ प्यारा सिंह (6) पुत्री मनीष सिंह, निवासी खाझा
नव्या सिंह (11) पुत्री कुलदीप, निवासी रिमारी
रेफर: मेडिकल कॉलेज रीवा में भर्ती
दीक्षा सिंह (8) पुत्री रावेन्द्र सिंह, निवासी खाझा
आयुषी सिंह (9) पुत्री अनिल, निवासी खाझा
लक्ष्य सिंह (9) पुत्र कुलदीप सिंह, निवासी रिमारी
कुलदीप सिंह (9) पुत्र अजीत सिंह, निवासी खाझा
घायल: जवा अस्पताल में भर्ती
कृष सिंह (11) पुत्र जीतेन्द्र सिंह, निवासी खाझा
साहिल सिंह (11) पुत्र सुरेश सिंह, निवासी खाझा
श्रुति उर्फ खुशी सिंह पुत्री अरिकेन्द्र सिंह, निवासी खाझा
सागर पाण्डेय (12) पुत्र श्रीकांत पाण्डेय, निवासी अमनैता
भूमिका सिंह (13) पुत्री कुलदीप सिंह, निवासी रिमारी
रूचि सिंह बघेल (15) पुत्री उमेश, निवासी खाझा
वंश सिंह (8) पुत्र चंदेल सिंह, निवासी खाझा
हर्ष विश्वकर्मा (7) पुत्र हरिवंश, निवासी खाझा
अंजलि सिंह (10) पुत्री मतगेन्द्र सिंह, निवासी खाझा
प्रतिक्षा कोल (5) पुत्री पवन कुमार कोल, निवासी चंपाराढ़
प्रमेश कुमार कोल (8) पुत्र पवन कुमार, निवासी चंपाराढ़
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.