सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही हैं कि भारत सरकार इन 2000 रुपये के नोटों को भी बंद करने जा रही है और 1000 रुपये (1000 Rupees Note) के नोट नए रूप में वापस आ जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 8 नवंबर, 2016 की रात को देश संबोधित करते हुए 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने की जानकारी दी थी. जिसके बाद भारत में 2000 रुपये (2000 Rupees Note) के नए नोट आए. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि भारत सरकार इन 2000 रुपये के नोटों को भी बंद करने जा रही है और 1000 रुपये (1000 Rupees Note) के नोट नए रूप में वापस आ जाएंगे. इस तरह की खबरों ने लोगों को काफी परेशान कर दिया है. लेकिन किसी भी तरह का कोई कदम उठाने से पहले इन खबरों का सच जानना भी बहुत जरूरी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में क्या है…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बताया जा रहा है कि 1 जनवरी, 2023 से 1000 रुपये का नया नोट आने वाला है और 2000 रुपये के नोट वापस लौट जाएंगे. वीडियो में बताया जा रहा है कि आपको सिर्फ 50 हजार रुपये ही बैंक में जमा करने की इजाजत होगी और ये इजाजत भी सिर्फ 10 दिनों के लिए ही होगी. इसके बाद 2 हजार के नोटों का कोई मोल नहीं होगा. इसलिए अपने पास 2000 रुपये के ज्यादा नोट न रखें.
क्या सच में 1 जनवरी, 2023 से बंद हो जाएंगे 2000 के नोट
1 जनवरी, 2023 से 2000 रुपये के नोट वापस होने और 1000 रुपये के नए नोट आने का दावा कर रहे इस वीडियो ने उन सभी लोगों की टेंशन बढ़ा दी है, जिनके पास ये मैसेज पहुंच रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए PIB Fact Check ने दावे की पड़ताल करते हुए दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया.
PIB Fact Check की पड़ताल में क्या मालूम चला
PIB Fact Check ने अपनी जांच-पड़ताल में पाया कि वीडियो में किया जा रहा दावा पूरी तरह से फर्जी है. केंद्र सरकार (Government of India) ने 2000 रुपये के नोट को बंद करने का फैसला नहीं लिया है. PIB Fact Check ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के भ्रामक मैसेज को बिल्कुल भी फॉरवर्ड न करें.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.