‘जैसे चीन हमारे देश में घुसा है, वैसे ही हम कर्नाटक में घुसेगें’, सीमा विवाद पर संजय राउत की चेतावनी
कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच सीमा मुद्दे पर बढ़ते तनाव के बीच शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने बुधवार को यह कहकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया कि, ‘जैसे चीन हमारे देश में घुसा है, वैसे ही हम कर्नाटक में घुसेगें।’ राउत ने कहा उन्हें इस मुद्दे पर किसी की ‘अनुमति’ की जरूरत नहीं है।
महाराष्ट्र में कमजोर सरकार
उन्होंने कहा, “जैसे चीन घुसा है, हम (कर्नाटक) में घुसेंगे। हमें किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है। हम इसे चर्चा के जरिए सुलझाना चाहते हैं, लेकिन कर्नाटक के मुख्यमंत्री आग लगा रहे हैं। महाराष्ट्र में कमजोर सरकार है और कोई स्टैंड नहीं ले रही है।” दशकों पुराने सीमा विवाद को लेकर महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच बढ़े तनाव के समय संजय राउत का बयान सामने आया है। यह मामला फिलहाल उच्चतम न्यायालय में है।
विधानसभा में उठा सीमा विवाद का मुद्दा
एकनाथ शिंदे की सरकार को इस मुद्दे पर आलोचना और महाराष्ट्र विधानसभा के चल रहे शीतकालीन सत्र में विपक्ष के हंगामे का सामना करना पड़ रहा है। विपक्ष के नेता अजीत पवार ने पहले विधानसभा में सीमा विवाद का मुद्दा उठाया और कहा, “महाराष्ट्र के एक लोकसभा सदस्य को बेलगाम में प्रवेश करने से रोक दिया गया है। गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया कि किसी को भी आने से नहीं रोका जाएगा।” तो वहां के कलेक्टर ऐसा फैसला कैसे ले सकते हैं।”
सीमा विवाद पर राजनीति नहीं करें- शिंदे
पवार द्वारा उठाए गए मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “देश के गृह मंत्री ने पहली बार सीमा विवाद की मध्यस्थता की और उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है, हमने सीमा निवासियों का पक्ष उनके सामने रखा है। अमित शाह ने सीमा विवाद के सामने अपनी बात रखी है, अब सीमा विवाद पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, हमें सीमावासियों के साथ खड़ा होना चाहिए। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सीएम शिंदे की टिप्पणी के साथ सहमति जताई और कहा कि सरकार जल्द ही इस मसले का सुलझा लेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.