जिलाधिकारी के निर्देशानुसार चाइल्ड लाइन में रहने वाले तीनों बच्चों को उनके माता-पिता को किया गया सुपुर्द
जिलाधिकारी ने ठंड को देखते हुए तीन नेपाली बच्चों को स्वेटर पहनाकर भिजवाया उनके घर
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार मिश्रा
श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देश पर चाइल्ड लाइन में रह रहे राष्ट्र नेपाल के 3 बच्चों को जिला प्रोबेशन अधिकारी ने मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और ठंड को देखते हुए तीनों बच्चों को स्वेटर पहनाकर सकुशल उनके माता पिता को सुपुर्द किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चे सबके प्यारे होते हैं, इन्हें प्यार व बेहतर परवरिश की जरूरत होती है। उनके भविष्य को संवार कर बेहतर मार्गदर्शन कर अच्छा बनाना हम सभी का दायित्व है।उन्होने कहा कि ये तीनो बच्चे पड़ोसी देश नेपाल के रहने वाले हैं। नेपाल से अपने भारत देश के मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध हैं। बच्चो को कोई दिक्कत न होने पावे, इसके लिए जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए लगातार चाइल्ड लाइन में रह रहे तीनो बच्चों को उनके माता पिता के पास भिजवाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देती रही। इसका नतीजा यह रहा कि दिनांक 18 दिसम्बर, 2022 दिन रविवार को सायंकाल बाल कल्याण समिति, भिनगा द्वारा बच्चों को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। बच्चे अपने माता-पिता को पाकर बहुत खुश हुए। जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी व बाल कल्याण समिति को निर्देश दिया कि चाइल्ड लाइन में आने वाले बच्चों की समुचित देखभाल तथा खान पान की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.