अर्जेंटीना के फु़टबॉल विश्व कप जीतने के बाद पूरे देश में ज़बरदस्त जश्न का माहौल है, लोगों में उत्साह का आलम ये था कि लोगों की भीड़ के चलते टीम के खिलाड़ी विक्ट्री परेड भी पूरी नहीं कर सके और उन्हें हेलिकॉप्टर से ले जाना पड़ा, अर्जेंटीना के ख़िलाड़ियों को राजधानी वेयनोस सायरिस में मंगलावर को खुली बस में विश्व कप के साथ परेड निकालनी थी, लेकिन, खिलाड़ियों और कप की झलक पाने के लिए सड़कों पर लाखों का जनसैलाब इकट्ठा हो गया, ये संख्या इतनी ज़्यादा थी कि खिलाड़ियों की बस तय रास्ता तक पूरा नहीं कर पाई, भीड़ के कारण बस को चलने की जगह नहीं मिली और खिलाड़ियों को हेलिकॉप्टर में बैठाकर ले जाया गया। करीब 40 लाख लोग परेड के रास्ते पर इकट्ठा हो गए थे, सोशल मीडिया पर आए वीडियो में दिख रहा है कि जब बस पुल के नीचे से जा रही है तो कुछ फैंस बस पर चढ़ने की कोशिश भी कर रहे हैं, ऐसे में सुरक्षा कारणों से आठ घंटे के इस सफ़र को छोटा कर दिया गया, क़तर में हुए फ़ीफ़ा विश्व में अर्जेंटीना ने रविवार को फ़ाइनल में फ्रांस को हराकर विश्व कप हासिल किया है, अर्जेंटीना की फ़ुटबॉल टीम के कप्तान लियोनेल मैसी का ये आख़िरी विश्व कप भी बताया जा रहा है।