श्रावस्ती। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022-23 के परिपेक्ष्य में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(न0नि0) नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में जनपद के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मतदान हेतु पूर्व से निर्धारित मतदान केन्द्रों एवं मतदान स्थलों को नये क्रमांक आवंटित किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिया कि उपलब्ध करायी गई मतदान केन्द्रों/मतदान स्थलों की सूची का परीक्षण करते हुए निर्वाचन के सम्बन्ध में आगे से नये आवंटित क्रमांकों का प्रयोग किया जाए। उन्होने बताया कि पूर्व निर्धारित मतदान केन्द्रों/मतदान स्थलों के स्थानों में कोई परिवर्तन नही किया गया है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी0पी0 सिंह, उपजिलाधिकारी इकौना रोहित, उपजिलाधिकारी आर0पी0 चौधरी, तहसीलदार भिनगा रामप्यारे, भा0ज0पा0 से जिला महामंत्री रमन सिंह, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सर्वजीत यादव, राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष, ब0स0पा0 के जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि, आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश चरण आर्य सहित नगर पालिका भिनगा एवं नगर पंचायत इकौना के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.