संसद के लोकसभा में शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। तवांग मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया। इस दौरान सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।
विपक्षी दलों ने तवांग मुद्दे पर चर्चा के लिए सदन में नोटिस दिया है। कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर चर्चा की मांग की है। कांग्रेस सांसद ने राज्यसभा में चर्चा के लिए नोटिस दिया है। उधर, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने इस पर चर्चा के लिए लोकसभा में नोटिस दिया है।
संसद में चीन के मुद्दे पर हंगामा जारी
इससे पहले, सोमवार को भी संसद में चीन के मुद्दे पर हंगामा हुआ। दोनों सदनों में कांग्रेस की अगुआई में विपक्षी दलों ने फिर से तवांग में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प सहित वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर लंबे समय से मौजूद तनाव के मुद्दे पर नोटिस देकर चर्चा कराने की मांग की, लेकिन नियमों का हवाला देकर उनकी इस मांग को खारिज कर दिया गया। इसके बाद विपक्षी दलों ने दोनों सदनों में हंगामा किया। राज्यसभा से विपक्ष ने वॉकआउट भी किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.