राकांपा विधायक अपने तीन माह के बच्चे को लेकर विधानसभा पहुंचीं महाराष्ट्र By Nayan Datt On Dec 21, 2022 महाराष्ट्र के नागपुर में राकांपा विधायक सरोज बाबूलाल अहिरे ने महिला सशक्तिकरण की जो मिशाल पेश की है, वह अब चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, सोमवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान उन्होंने सभी को चौंका दिया। महिला विधायक अपने तीन महीने के बच्चे को लेकर विधानसभा पहुंचीं और सदन की कार्यवाही में भी हिस्सा लिया। यह भी पढ़ें दोस्त बना कातिल! नहीं लौटाए उधार के पैसे तो महिला मित्र को… Jan 10, 2025 महाराष्ट्र: विवादों में ‘माझी लाडकी बहिन योजना’, विपक्ष और… Jan 10, 2025 ‘मोबाइल से दूर रहो…’ रोका तो बेटे ने घर में लगा ली फांसी,… Jan 10, 2025 बता दें, राकांपा विधायक सरोज 30 सितंबर को ही मां बनी थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण बीते 2.5 वर्षों से नागपुर में कोई सत्र आयोजित नहीं किया गया था। मैं अब एक माँ हूँ, लेकिन मैं अपने मतदाताओं के सवालों के जवाब लेने विधानसभा आई हूं। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.