एलन मस्क छोड़ सकते है ट्विटर के सीईओ का पद मुख्य समाचार By Nayan Datt On Dec 21, 2022 0 ट्विटर के नए सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि वो ट्विटर के चीफ़ एग्ज़िक्यूटिव ऑफ़िसर का पद छोड़ने वाले हैं, उन्होंने ट्वीट किया, ”इस काम के लिए जैसे ही मुझे कोई बेवकूफ मिल जाएगा मैं सीईओ के पद से इस्तीफ़ा दे दूंगा, इसके बाद मैं सिर्फ़ सॉफ़्टवेयर और सर्वर टीम के साथ काम करूंगा.” इससे पहले एलन मस्क ने ट्विटर पर एक पोल किया था कि उन्हें ट्विटर का सीईओ पद छोड़ देना चाहिए या नहीं, उन्होंने ये भी लिखा था कि जो भी नतीजे आएंगे वो उसे मानेंगे, इस पोल पर पद छोड़ने के समर्थन में 57.5 प्रतिशत और विरोध में 42.5 प्रतिशत नतीजे आए, एलन मस्क के ट्विटर को ख़रीदने के बाद से उनके लाए बदलावों की आलोचना हो रही है, वो अक्सर कुछ मामलों पर पोल डालकर लोगों से प्रतिक्रिया मांगते हैं और फिर फ़ैसले की घोषणा करते हैं, एलन मस्क टेस्ला और स्पेस एक्स के भी मालिक हैं। 0 Share