रतलाम । महू- नीमच हाइवे (फोरलेन) पर जिला मुख्यालय से करीब 14 किलोमीटर दूर चिकलिया टोल नाके के समीप एक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार से ऊंची लपटें निकलने लगीं और कुछ ही देर में कार जल गई।जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे कार से कहीं जा रहा था। टोल नाके के पास कार में आग लगी व धुआं निकलने लगा। कार सवार व्यक्ति ने कार सड़क के किनारे खड़ी की तथा कार से उतर कर दूर जा पहुंचा। उसके दूर पहुंचते ही कार में से लपटें निकलने लगीं। इसके बाद आसपास के लोग और बिलपांक थाने से पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया व काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई, लेकिन तब तक कार बुरी तरह जल चुकी थी। समय रहते कार का ड्राइवर कार साइड में खड़ी करके उतरकर दूर नहीं जाता तो कोई अनहोनी हो सकती थी। पुलिस के अनुसार घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। कार किसकी है व उसमे कौन सवार था यह पता नहीं चला है। उक्त व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है।
पहले भी लग चुकी है आग
कार व अन्य वाहनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। तीन साल पहले जावरा के पास एक कार में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। चार माह पहले शहर के न्यू रोड पर एक जीप में आग लग गई थी। समय रहते जीप में सवार लोग उतर कर दूर चले गये थे। एक माह पहले फोरलेन पर ही जिला मुख्यालय से करीब 58 किलोमीटर दूर माननखेड़ा टोल नाके के पास मन्दसौर के एक व्यक्ति की कार में भी आग लग गई थी। कार में दो व्यक्ति थे, वे भी कार साइड में खड़ी करके दूर चले गए थे। इन दोनों मामलों में वाहनों में काफी नुकसान हुआ था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.