झारखंड के साहेबगंज ज़िले में एक महिला की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, स्थानीय पुलिस के मुताबिक़, अब तक शव के कुल 18 टुकड़े बरामद किए गए हैं, इस मामले की गूंज कुछ दिन पहले संसद में भी सुनाई दी जब बीजेपी के सांसदों ने इस मामले को ज़ोर-शोर से उठाया, इस महिला की पहचान रेबिका के तौर पर हुई है जिनका संबंध आदिवासी समुदाय से था, उनकी शादी एक महीने पहले मुस्लिम युवक दिलदार अंसारी से हुई थी, दोनों ने घर से भागकर शादी की थी, दिलदार की ये दूसरी शादी थी, पहली पत्नी गुलेरा खातून भी दिलदार के घर में ही रहती थीं, रेबिका पहाड़िया जनजाति की थीं, उनकी पाँच साल की एक बेटी है, जो राजीव मालतो नामक युवक के साथ लिव-इन में रहने के दौरान पैदा हुई थी, इस मामले में पुलिस ने दिलदार सहित कुल 10 लोगों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है, साहेबगंज के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने बताया, “रेबिका की हत्या 16 दिसंबर की रात को की गई है. पहली नज़र में पति दिलदार की संलिप्तता नजर आ रही है. हालांकि कुछ दिन पहले वह अपनी पत्नी के ग़ायब होने की बात कहकर, रिपोर्ट दर्ज कराने स्थानीय बोरियो थाना में आया था.” उन्होंने बताया, “रेबिका की हत्या साज़िश के तहत की गई है, हत्या कर शव के टुकड़े को पास के आंगनबाड़ी केंद्र में फेंक दिया गया था.” इस मामले की जांच के लिए फ़िलहाल एसपी अनुरंजन किसपोट्टा के नेतृत्व में विशेष जाँच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया गया है और पुलिस की पड़ताल जारी है।