नरसिंहपुर । गाडरवारा तहसील के गांगई स्थित एनटीपीसी पावर प्लांट में करीब 90 फीट की ऊंचाई से गिरने पर सतना के एक मजदूर की मौत हो गई। यह हादसा सोमवार की रात करीब साढ़े सात बजे की है। श्रमिक प्लांट की एक चिमनी में बल्ब लगाने का कार्य कर रहा था। घटना से आक्रोशित प्लांट में कार्यरत श्रमिकों ने मंगलवार को प्लांट के गेट क्रमांक दो पर विरोध प्रदर्शन किया। घटना में डोंगरगांव थाना प्रभारी प्रकाश पाठक ने बताया कि मजदूर लाल सिंह पिता रामभोले कुशवाहा 32 सतना निवासी करीब सात वर्ष से प्लांट में कार्य कर रहा था। श्रमिक बेगिंग इंडिया कंपनी की ओर से कार्य कर रहा था। घटना के बाद मृतक के स्वजनों को सूचना देकर बुलाया गया। मंगलवार को प्लांट के कर्मचारी मृतक के स्वजनों के साथ मिलकर मुआवजा की मांग कर रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि श्रमिकों और मृतक के स्वजनों की मांग पर कंपनी एवं प्लांट की ओर से मदद का आश्वासन दिया गया। मृतक के स्वजनों को कंपनी ने पांच लाख रुपये की नकद मदद दी है। साथ ही अन्य प्रावधानों के तहत भी प्रभावित स्वजनों को राशि दी जाएगी, जिसमें उक्त परिवार को करीब 25 लाख रुपये की राशि मिल सकेगी। कंपनी द्वारा दी गई मदद के बाद श्रमिकों ने अपना विरोध बंद कर दिया और कार्य शुरू किया।
श्रमिकों की सुरक्षा में अनदेखी की खुल रही पोल:
नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन एनटीपीसी में श्रमिकों की मौत की यह पहली घटना नहीं है। इसके पूर्व भी कई श्रमिकों की असमय मौत हो चुकी है। प्लांट में होने वाली इन घटनाओं से एक बार फिर यह पोल खुल रही है कि नामचीन कंपनियां अपने फायदे के लिए किस तरह श्रमिकों की सुरक्षा को ताक पर रखकर उनकी जान से खिलवाड़ कर रही हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.