पालघर। मुंबई से सटे पालघर जिले के माहिम इलाके में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है और इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. इस मामले में सातपाटी पुलिस ने पांच आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य छह आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार पालघर तालुका के माहिम इलाके में पाणेरी के पास एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को कुछ युवक जबरन सुनसान जगह पर ले गए. उसके बाद 11 युवकों ने नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती गैंगरेप किया. पीड़ित नाबालिग लड़की ने माहिम थाने में प्रताड़ना देने वाले युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने कहा कि सातपाटी सागरी पुलिस थाने में पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है और माहिम क्षेत्र सातपाटी सागरी थाने के तहत माहिम चौकी क्षेत्र में आता है. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और छह आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. आरोपी पालघर तालुका के माहिम हनुमान पाड़ा टेम्भी सफाले वडराई इलाके के रहने वाले हैं और यह भी पता चला है कि ज्यादातर युवा नशे के आदी हैं. सातपाटी पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.